
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
सिपाही पंकज कुमार के साथ हुई घटना को लेकर बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट आक्रोशित हो गया है। अध्यक्ष, मंत्री और पूरा अधिवक्ता समुदाय ने एसएसपी से मुलाकात कर सिपाही पंकज को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन की चेतावनी दे दी है। अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु पाण्डेय के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और एसएपी को अपना मांगपत्र सौंपा। बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट के अध्यक्ष एडवोकेट भानु पाण्डेय ने कहा कि वो डॉक्टर सामान्य रूप से डॉक्टर नहीं है वो डकैत है, उसके डकैती से आम जनता भी लोग पीड़ित है, लेकिन किसकी आवाज़ नही निकल पा रही है। पंकज के साथ अब सभी लोग इकट्ठा हो रहे हैं। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए बार एसोसिएशन के 12000 सदस्य यह मांग करते हैं कि, डॉक्टर अनुज सरकारी का लाइसेंस रद्द कर अविलंब मुकदमा दर्ज करें। यदि डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो हम सभी अधिवक्ता एसएसपी कार्यालय गेट के समक्ष धरना देंगे और हर हाल में सिपाही पंकज को न्याय दिला कर रहेंगे। भानु पांडे ने कहा कि यदि पीड़ित परिवार हमारे पास आता है तो उसकी पैरवी हम लोग निःशुल्क करेंगे, उसका बेल कराएंगे उसे न्याय दिलाएंगे।
More Stories
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट