Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआगरामुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैंकर्स मीटिंग सम्पन्न — ऋण वितरण...

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैंकर्स मीटिंग सम्पन्न — ऋण वितरण में तेजी लाने के दिए निर्देश

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में लीड बैंक मैनेजर के साथ जिले के सभी बैंक समन्वयकों की उपस्थिति रही। बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को दिए जाने वाले ऋण वितरण की प्रगति की समीक्षा करना था। बैठक में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना (PMFME), मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत समूहों को कार्यशील पूंजी (CCL), तथा पशुपालन व मत्स्य विभाग की किसान क्रेडिट कार्ड योजना जैसी जनहितकारी योजनाओं पर चर्चा की गई। इन योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध ढंग से ऋण मुहैया कराने में बैंकों द्वारा बरती जा रही धीमी प्रक्रिया पर चिंता जताई गई। सीडीओ प्रतिभा सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन बैंकों की ऋण वितरण की प्रगति संतोषजनक नहीं है, वे एक सप्ताह के भीतर सुधार लाएं और योजनाओं के लक्ष्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करें। उन्होंने यह भी कहा कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब स्वीकार्य नहीं होगा। बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और योजनाओं की प्रगति से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैंक प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने स्तर पर आ रही समस्याओं और समाधान के प्रयासों की जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बैंकों के साथ समन्वय बनाए रखते हुए निरंतर निगरानी करें ताकि कोई पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि योजनाओं के अंतर्गत समस्त प्रक्रियाएं पारदर्शिता और तत्परता के साथ पूरी हों।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments