Thursday, November 13, 2025
HomeNewsbeatराष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु बैंक प्रबन्धकों व फाइनेंस

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु बैंक प्रबन्धकों व फाइनेंस

कम्पनियों के साथ प्री-ट्रायल बैठक सम्पन्न

देवरिया,(राष्ट्र की परम्परा)
आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत (13 दिसम्बर 2025) की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया के तत्वावधान में एक प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने की। यह बैठक माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया धनेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में आयोजित की गई।

इसे भी पढ़ें –💰 “आज का आर्थिक दृष्टिकोण–कहाँ मिलेगा धन, कहाँ रहे सावधान?”

बैठक में जनपद के विभिन्न बैंक प्रबन्धक एवं फाइनेंस कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सचिव तिवारी ने सभी बैंक एवं फाइनेंस कम्पनियों के प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्तर पर ऋण वसूली से सम्बन्धित अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कराया जाए। उन्होंने कहा कि आपसी सुलह-सहमति से मामलों का समाधान न केवल संस्थाओं के हित में होगा, बल्कि आम जनता को भी शीघ्र न्याय प्राप्त होगा।

राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमार गौरव ने सभी बैंक प्रबन्धकों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने संस्थानों में नोडल अधिकारी नियुक्त करें, ताकि लोक अदालत हेतु मामलों का चिन्हांकन एवं निस्तारण सुचारु रूप से किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाए, जिसमें पोस्टर, बैनर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का प्रभावी उपयोग किया जाए।

बैठक में मुख्य रूप से यू.पी. ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, श्रीराम फाइनेंस आदि संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments