Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबलुआ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बलुआ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

चहनियां/चंदौली(राष्ट्र की परम्परा)। बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने अभियुक्त नीतीश यादव को मुखबीर की सूचना पर सराय टेढ़कि पुलिया पर, बलुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, विगत कई दिनों से फरार चल रहा था।वह गांव के ही रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ शादी का झासा देकर शारिरिक शोषण करता रहा, जिससे परेशान हो कर लड़की ने गंगा में डूब कर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया। बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव कि रहने वाली लड़की चहनिया क्षेत्र के एक कॉलेज में बी०ए० की छात्र थी 2 मई कि सुबह सुबह करीब 9:00 अपने घर से निकल कर मोबाइल से बात करने के बाद अपने चचेरी बहन के साथ कॉलेज के लिए निकल गई। बीएड प्रथम वर्ष के प्रैक्टिकल के लिए परिजनों से बात कर निकल गई। परंतु परीक्षा छोड़कर दोनों साथ में सैदपुर पुल गई जहां दोनों एक साथ गंगा में छलांग लगा ली, सैदपुर घाट पर बैठ मल्हार ने नाव को दौड़ा दिया। एक लड़की जो बैग लेकर कुदि थी उसे मल्लाहों ने बाहर निकाला किंतु दूसरी लड़की डूब गई। घटना की सूचना बलुआ थाना को मिली मौके पहुँच कर सैदपुर कोतवाली पुलिस ने बेहोश लड़की को सीएचसी पर भेज दिया जहां प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल में भेज दिया गया। घटना के बाद पिता बलुआ थाने में अभियुक्त के खिलाफ तहरीर दिया था ।शनिवार को टेढ़कि की पुलिया सराय के पास बलुआ थाना पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। इस संदर्भ में बलुआ पुलिस इंस्पेक्टर डॉक्टर आशीष मिश्रा ने बताया कि, तहकीकात के बाद गांव के ही लड़के नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है लड़की नाबालिक थी लड़का ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण की बात कबूल की हैं, कानूनी कार्रवाई कर पास्को एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में जेल भेजा जा रहा है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments