Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया भ्रमण , मोटर बोट से...

डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया भ्रमण , मोटर बोट से पहुंचे बाढ़ प्रभावित ग्राम में पहुंचकर , प्रभावित से की वार्ता, हर संभव मदद का किया वादा

डीएम ने युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य करते हुए बाढ़ प्रभावितों को शुद्ध पेयजल , राशन सामग्री की व्यवस्था प्रदान किए जाने का दिया निर्देश

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।डीएम पवन अग्रवाल द्वारा बाढ़ राहत एवं कार्य के दृष्टिगत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।
उन्होंने तहसील तुलसीपुर में प्रभावित ग्राम लौकहवा , तहसील सदर में प्रभावित ग्राम बलरामपुर देहात , ग्राम सोनार का भ्रमण किया ।
डीएम ने मोटर बोट से ग्राम में पहुंचकर बाढ़ प्रभावित परिवारों से वार्ता की एवं हर संभव मदद का वादा किया।
बाढ़ प्रभावितों से वार्ता के दौरान डीएम ने प्रभावित परिवारों को बाढ़ राहत केंद्र में रहने की बात कही , प्रभावित परिवारों ने कहा पानी अब कम हो रहा है वह अपने घर पर ही रहेंगे , उन्होंने बाढ़ प्रभावितो को शुद्ध पेयजल , राहत सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।
डीएम ने सभी लेखपाल , सचिव को बाढ़ प्रभावित ग्राम में ही रहते हुए राहत कार्य किए जाने , ग्राम में जीवन रक्षक दवाओ की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार , मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य,एसडीएम सदर व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments