July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मतगणना केन्द्रों पर जमा होंगी मतदान पश्चात मतपेटिकाएं

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) अभिनव रंजन सिंह ने बताया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 में जनपद की समस्त नगरीय निकायों के निर्वाचन में मतदान दिनांक 11 मई 2023 के पश्चात निकायवार मतपेटिकाएं जमा किये जाने हेतु निर्धारित मतगणना केन्द्रों पर बनाये गये स्ट्रांग रूम एवं मतगणना दिनांक 13 मई 2023 को समस्त निकायों की मतगणना निम्नानुसार निर्धारित मतगणना केन्द्रों पर कराई जानी है।
उन्होंने बताया कि तहसील खलीलाबाद में नगर पालिका खलीलाबाद का मतगणना स्थल स्वर्ण जयन्ती हाल, हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं स्ट्राग रूम स्वर्ण जयन्ती हाल के ऊपर प्रथम तल पर कक्ष संख्या-06 हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नगर पंचायत मगहर के लिए मतगणना स्थल विज्ञान संकाय कक्ष सं०-43, हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद एवं स्ट्रांग रूम विज्ञान संकाय कक्ष सं०-40. हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद एवं नगर पंचायत बाघनगर उर्फ बखिरा के लिए मतगणना स्थल व्यायामशाला हाल, हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद एवं स्ट्रांग रूम विज्ञान संकाय कक्ष सं०- 41, हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में बनाया गया है।
इसी क्रम में तहसील मेंदहावल में नगर पंचायत मेंहदावल के लिए मतगणना स्थल कक्ष सं०-20, श्री जगद्गुरू शंकराचार्य इंटर कॉलेज मेंहदावल एवं स्ट्रांग रूम कक्ष सं0-18. श्री जगद्गुरू शंकराचार्य इंटर कॉलेज मेंहदावल, नगर पंचायत बेलहर कला का मतगणना स्थल कक्ष सं०-10. श्री जगद्गुरू शंकराचार्य इंटर कॉलेज मेंहदावल तथा स्ट्रांग रूम कक्ष सं0-09 श्री जगद्गुरू शंकराचार्य इंटर कॉलेज मेंहदावल, एवं नगर पंचायत धर्मसिंहवा के लिए मतगणना स्थल कक्ष सं०-11 श्री जगद्गुरू शंकराचार्य इंटर कॉलेज मेंहदावल एवं स्ट्राग रूम कक्ष सं0-12 श्री जगद्गुरू शंकराचार्य इंटर कॉलेज मेंहदावल, में बनाया गया।
तहसील धनघटा में नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा के लिए मतगणना स्थल श्री ताराचन्द महाविद्यालय मिठना हैंसर बाजार धनघटा के उत्तरी भवन में आडिटोरियम एवं स्ट्रांग रूम श्री ताराचन्द महाविद्यालय मिठना हैंसर बाजार धनघटा सन्त कबीर नगर के उत्तरी भवन में मशीन रूम, नगर पंचायत हरिहरपुर के लिए मतगणना स्थल श्री ताराचन्द महाविद्यालय मिठना हैंसर बाजार धनघटा के उत्तरी भवन में गर्ल्स कामन रूम में तथा स्ट्रांग रूम श्री ताराचन्द महाविद्यालय मिठना हैंसर बाजार धनघटा, सन्त कबीर नगर के उत्तरी भवन में स्थित विद्यालय का कार्यालय में बनाया गया हैl