July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बलिया की महिला पहलवान सुरभि ने कानपुर की काजल को दिखाया आसमान

32 वां दो दिवसीय शरद पूर्णिमा मेला

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत दुमही के देवामन दुर्गा मंदिर परिसर में 32 वें दो दिवसीय शरद पूर्णिमा मेला के दूसरे दिन रविवार को दो दर्जन से अधिक कुश्ती के मुकाबले हुए। पहलवानों ने अपने दांवपेंच व कला कौशल से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। महिला कुश्ती में बलिया केसरी सुरभि सिंह ने कानपुर की काजल को चित्त किया।
मेला व कुश्ती का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा व भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने किया। विधायक ने कहा कि ग्रामीण मेला हमारे गांव की सभ्यता और संस्कृति की पहचान है। वर्षो पूर्व से यह ग्रामीण मेला लग रहा है। मेले हमारे जीवन में हर्ष, आनंद, उमंग, उल्लास, प्रेम, शांति, संतुष्टि तथा खुशियों का संचार करते हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि मेले, त्यौहार और उत्सव हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग हैं। मेले सांस्कृतिक रूप से सभी को समृद्धि प्रदान करते हैं। इन मेलों से सामाजिक सहयोग, समरसता, सौहार्द तथा भाईचारा बढ़ता है। कुश्ती के दर्शनीय मुकाबलों में बगहा के कैलाश ने बलिया के रमेश, पिपरा के बबलू ने भतउरा के उमेश, बगहा के जितेंद्र ने बलिया के लालू को आसमान दिखाया। संचालन प्रिंस शुक्ल ने किया। इस दौरान बीडीसी सत्येंद्र उर्फ गुड्डू शुक्ल, रमाकांत पांडेय, मंडल महामंत्री जितेंद्र गुप्ता, पूर्व बीडीसी अनवर अंसारी, मुनीब प्रसाद, पिंकू खरवार, मुकेश यादव, विजय श्रीवास्तव, चुन्नु मिश्र आदि मौजूद रहे।