August 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बलिया: डीएम व एसपी ने महावीरी झंडा जुलूस को लेकर की बैठक, सकुशल आयोजन के लिए दिए दिशा-निर्देश

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

आगामी महावीरी झंडा जुलूस को शांतिपूर्ण एवं भव्य रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जुलूस के आयोजक मंडलों के प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए अधिकारियों ने रूट निर्धारण, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन जुलूस के सफल आयोजन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और सभी आयोजकों का सहयोग अपेक्षित है। वहीं एसपी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव पुलिस सहायता का भरोसा दिलाया। बैठक में उपस्थित आयोजकों ने भी अपने-अपने सुझाव और समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिन पर सकारात्मक चर्चा की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अफवाह या अशांति को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी शंकर, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर श्यामकांत समेत सभी संबंधित थानाध्यक्ष, निरीक्षक एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने स्तर से आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर लें, ताकि महावीरी झंडा जुलूस का आयोजन परंपरा, श्रद्धा और सौहार्द के साथ संपन्न हो सके।