Wednesday, January 28, 2026
HomeNewsbeatबलिया दवा मंडी समस्याएं: धर्मेन्द्र सिंह ने दिया समाधान का भरोसा

बलिया दवा मंडी समस्याएं: धर्मेन्द्र सिंह ने दिया समाधान का भरोसा

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बलिया की दवा मंडी में लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को लेकर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और व्यापारियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुज धर्मेन्द्र सिंह ने शिरकत की और व्यापारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।

बैठक के दौरान दवा व्यापारियों ने बदहाल सड़कों, जलभराव, सार्वजनिक शौचालय की कमी, साफ-सफाई, नाली व्यवस्था और यातायात अव्यवस्था जैसी प्रमुख समस्याएं रखीं। व्यापारियों ने बताया कि मूलभूत सुविधाओं के अभाव में उन्हें रोजमर्रा के कार्यों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे ग्राहक भी परेशान होते हैं।

धर्मेन्द्र सिंह ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि बलिया के समग्र विकास के लिए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दवा मंडी की जर्जर सड़क और सार्वजनिक शौचालय निर्माण जैसे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों से समन्वय कर जल्द शुरू कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें – CIC का बड़ा फैसला: पत्नी को पति की आय की जानकारी मिलेगी

उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज जिले की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और उनकी समस्याओं की अनदेखी नहीं की जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाकर दवा मंडी को बेहतर सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

बैठक के दौरान धर्मेन्द्र सिंह ने आगामी “बाबू मैनेजर सिंह मैराथन दौड़” कार्यक्रम का भी उल्लेख करते हुए सभी से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ जिले की सकारात्मक पहचान भी बनाते हैं।

बैठक में बड़ी संख्या में दवा व्यापारी मौजूद रहे। अध्यक्षता आनंद सिंह ने की जबकि संचालन बब्बन यादव द्वारा किया गया। व्यापारियों ने उम्मीद जताई कि जल्द ही प्रशासनिक कार्रवाई से दवा मंडी की समस्याओं का समाधान होगा।

Read this: https://ce123steelsurvey.blogspot.com/search/label/AE%20exam?m=1

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments