
बृजेश मिश्र
भाटपार रानी/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
भाटपार रानी तहसील क्षेत्र स्थित बनकटा विकास खण्ड के भुंडवार ग्राम से बालेन्दु भूषण पाण्डेय पुत्र अरुण पांडेय के द्वारा सीबीएससी बोर्ड के घोषित परीक्षा परिणाम में 93% मार्क्स ला कर पूरे क्षेत्र एवं अपने विद्यालय सहित निज ग्राम का मान बढ़ाया गया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक भाटपार रानी तहसील क्षेत्र में आने वाले बनकटा थाना क्षेत्र के भुंडवार ग्राम के मूल निवासी अरुण पांडेय के पुत्र द्वारा आत्मदिप विद्यालय सिकटौर गोरखपुर से अध्ययनरत रह कर दसवीं क्लास में सीबीएसई बोर्ड के सोमवार को घोषित परीक्षा परिणाम में 93% अंक प्राप्त कर अपने स्कूल क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन किया है वहीं ये मूल रूप से देवरिया जनपद के बनकटा थाना क्षेत्र भुंडवार निवासी हैं। इनके पिता डॉ.अरुण पाण्डेय “कुलसचिव” महाराजा सूरजमल बृज यूनिवर्सिटी, भरतपुर जो इनकी माता गृहणी हैं वहीं इनके बाबा श्री विद्या भूषण पांडेय श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज हाटा कुशीनगर के पूर्व प्रधानाचार्य हैं जो गौरक्ष प्रांत के संघ संचालक भी रह चुके हैं। वहीं इनके सफलता परिवार एवं क्षेत्र में होनहार बालक के सफलता से काफी प्रसन्नता का माहौल है.
जो क्षेत्र का गौरव बढ़ाए हैं । वहीं बालेन्दु भूषण को विद्यालय के निदेशक संकर्षण तिवारी,
अशोक पाण्डेय, विजय शंकर पाण्डेय, अनुराग, चन्दन, प्रभात सहित ग्राम प्रधान विजय नारायण पाण्डेय आदि लोगों ने भी अपनी बधाई शुभ कामनाएं दी हैं।तथा आगे भी इस होनहार बालक के उज्जवल भविष्य की कामना कि किया है।
More Stories
बेचू साथ पोखरे के पास बने विवाह भवन से हजारों की चोरी
सपा की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत करने का दिया जोर
संपूर्ण समाधान दिवस: 121 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 6 टीमें मौके पर भेजी गई