
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l बाल सेवा समर्पण ट्रस्ट द्वारा संचालित बाल विद्या के अंतर्गत गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा गाँव में उपलब्ध कराई जाती हैl जिसकी तीन शाखाएं गाँवों में अअध्यापन कराती हैl जहाँ 263 बच्चे अध्ययनरत हैl
ट्रस्ट के संस्थापक शुभम तिवारी द्वारा बताया गया कि आज बाल्य सेवा समर्पण ट्रस्ट द्वारा संचालित शाखा ग्राम-बभनियावं, लार रोड में सभी संस्था के बच्चों ने यहाँ वृक्षारोपण किया। जिसमें 102 आँवले के पौधे, एक-एक जोड़ा में 51 परिवार के यहाँ रोपित किया गया तथा सम्पूर्ण बच्चों से शपथ पत्र के माध्यम से उन्हें पौधों का ध्यान रखने, पौधों को समय से पानी देने तथा उन पौधों की देखभाल करने की ज़िम्मेदारी सुनिश्चित कराई गई।
इस दौरान रजत मिश्रा, डॉ ज्ञानेन्द्र, सत्यप्रकाश, सुनील दुबे, अर्जित व गाँववासी उपस्थित रहेl
More Stories
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर