Sunday, January 25, 2026
Homeबिहार प्रदेशबाल सागर प्रतियोगिता 2025 — परिणाम घोषणा: शिक्षकों ने जीता साहित्य की...

बाल सागर प्रतियोगिता 2025 — परिणाम घोषणा: शिक्षकों ने जीता साहित्य की दुनिया में सम्मान

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। “बाल सागर प्रतियोगिता” के अंतिम परिणाम आज घोषित किए गए। यह प्रतियोगिता शिक्षकों की रचनात्मकता और अभिव्यक्ति को मंच देने के उद्देश्य से टीचर्स ऑफ बिहार द्वारा आयोजित की गई थी। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शिक्षकों को एक चित्र देखकर बाल कथा लिखनी थी, और इस माध्यम से उन्होंने अपनी कल्पनाशक्ति, लेखन-कौशल एवं नैतिक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिता में मुख्य मूल्यांकन आधार रहे — शीर्षक की उपयुक्तता, सरल व सुबोध भाषा, चित्र-आधारित कथानक और नैतिक शिक्षा। राज्य के विभिन्‍न जिलों से शिक्षक-प्रतिभागी इस आयोजन में शामिल हुए और अपनी लेखनी से शिक्षा जगत के विविध विषयों को जीवंत किया।

टीचर्स ऑफ बिहार के संस्थापक शिव कुमार एवं टेक्निकल टीम लीडर ई. शिवेंद्र प्रकाश सुमन ने बताया कि उनकी संस्था इस तरह के प्लेटफ़ार्म से शिक्षकों को साहित्य की दिशा में प्रेरित करना चाहती है। आयोजक कुमारी निधि (राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित), एडिटर सुबोध कुमार द्विवेदी एवं आस्था दीपाली ने बताया कि इस प्रतियोगिता को शिक्षकों से अत्यंत सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई।

विजेता सूची

  1. प्रथम स्थान – राम किशोर पाठक, प्रा. वि. भेड़हरिया इंग्लिश, पालीगंज, पटना
  2. द्वितीय स्थान – श्वेता साक्षी, खगड़िया, बिहार
  3. तृतीय स्थान – लवली कुमारी, उ. म. वि. अनूपनगर, बारसोई, कटिहार 4. चतुर्थ स्थान – राजन कुमार, रा. प्रा. वि. बैरिया, गौनाहा, पश्चिम चम्पारण 5. चतुर्थ स्थान – भोला झा 6. पंचम स्थान – नेहा कुमारी, रा. स. हरावत राज उ. म. वि., गणपतगंज, राघोपुर, सुपौल 7. पंचम स्थान – शैलेंद्र कुमार, उ. म. वि. औसानी, बगहा-2, पश्चिम चम्पारण कुमारी निधि ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों में बाल साहित्य लेखन के प्रति रुचि विकसित करना और शिक्षण के साथ-साथ रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना था। टीचर्स ऑफ बिहार परिवार ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को हार्दिक बधाइयाँ दीं और डिजिटल प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
    4.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments