July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बखिरा झील-पक्षी विहार के ईको टूरिज्म के अंतर्गत होगा विकसित

  • पर्यटन विकास के लिए महानिदेशक पर्यटन को डीएम ने भेजा प्रस्ताव

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में स्थित बखिरा झील को ईको टूरिज्म अंतर्गत पर्यटन विकास के सम्बन्ध में महानिदेशक पर्यटन द्वारा प्रदेश के ईको टूरिज्म से संबंधित कार्ययोजना में सम्मिलित परियोजनाओं के आगणन तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश के क्रम में ईको टूरिज्म अंतर्गत बखिरा झील के निकट ईको पार्क के निर्माण की परियोजना हेतु ग्राम सुरजाजोत परगना मगहर पूरब, तहसील खलीलाबाद में गाटा संख्या 99मि. रकबा 0.0910 हे. चिन्हित कर उपलब्ध करा दी गई है।
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लि. लखनऊ द्वारा उक्त परियोजना का रुपया 239.33 लाख का आगणन गठित कर उपलब्ध कराया गया है। जिसमें प्रमुखतः ईको काटेज का निर्माण, गार्ड रूम, ड्राइवर रूम, किचन, डायनिंग एरिया, टायलेट, पाथ-वे, हार्टिकल्चर कार्य, प्रकाश व्यवस्था, साइनेज, स्कल्प्चर, सेल्फी प्वाइण्ट, प्रवेश द्वार, बाउण्ड्रीवाल आदि के कार्य लिए गए है।
उन्होंने बताया कि जनपद सन्तकबीरनगर के बखिरा झील के निकट पर्यटन विभाग की ईको टूरिज्म अंतर्गत ईको पार्क के विकास हेतु भूमि चिन्हित कर एस्टीमेट प्रशासकीय स्वीकृति हेतु पर्यटन निदेशालय प्रेषित कर दिया गया है, जिसकी शीघ्र ही स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी।