Monday, December 22, 2025
Homeअन्य प्रदेशहुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद शिलान्यास पर बजरंग दल का तीखा विरोध,...

हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद शिलान्यास पर बजरंग दल का तीखा विरोध, इनाम की घोषणा से बढ़ी हलचल

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। पश्चिम बंगाल में निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद का शिलान्यास किए जाने की खबर सामने आते ही संत कबीर नगर सहित कई जिलों में राजनीतिक और सामाजिक माहौल गर्म हो गया है। घटना के विरोध में जिले में शौर्य दिवस कार्यक्रम के दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक सौरभ जायसवाल ने कड़ा रुख अपनाते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी।
श्री जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि विदेशी आक्रांताओं के नाम पर देश में किसी भी तरह की मस्जिद या स्मारक निर्माण की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कदम देश की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है और इससे सामाजिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसी दौरान उन्होंने विवादित बयान देते हुए ‘इनाम घोषणा’ कर दी, जिसने स्थानीय स्तर पर तनाव का माहौल और बढ़ा दिया।
जैसे ही यह बयान सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ, जिले भर में हलचल तेज हो गई। कई संगठनों ने इसे भड़काऊ बताते हुए चिंता व्यक्त की। वहीं, कुछ संगठनों ने विधायक के कदम को गलत ठहराते हुए विरोध जारी रखने की बात कही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments