
नामांकन के पांचवे दिन 05 व्यक्तियों द्वारा कुल 08 सेटों में नामांकन पत्र लिया
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में 62-संत कबीर नगर संसदीय क्षेत्र हेतु शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी नदीम अशरफ पुत्र सैय्यद हुसैन अहमद, शोषित समाज दल से प्रत्याशी लौटन प्रसाद पुत्र भुआल सहित एक निर्दल प्रत्याशी रवीन्द्र यादव पुत्र श्रीराम यादव द्वारा रिटर्निंग आफिसर-जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया गया। पांचवें दिन 05 व्यक्तियों द्वारा कुल 08 सेटों में नामांकन पत्र लिया गया।
उल्लेखनीय है कि नामांकन पत्र प्राप्त किये जाने एवं नामांकन पत्रों को दाखिल व जमा किए जाने की अंतिम तिथि 06 मई 2024 सायं 03 बजे तक निर्धारित है। दिनांक 05 मई 2024 को रविवार का शासकीय अवकाश होने के कारण इस दिन नामांकन पत्र लेने व दाखिल करने का कार्य सम्पादित नही होगा।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम