बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) ।अच्छी सेहत की चाहत हर कोई को है इसमें जो व्यक्ति अच्छे से प्रयास करता है वह सफल होता है ऐसे ही बहराइच के मोहल्ला सरस्वती नगर के रहने वाले सत्येन्द्र मिश्रा हैं जिन्होंने बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में कदम रखा और सुल्तान हेल्थ क्लब से जुड़कर अपने गुरु मोहम्मद सुल्तान अहमद के साथ गुरु मंत्र हासिल करना शुरू कर दिया उनके ही बताए हुए मार्ग पर अपनी डाइट और अपना खान-पान रखा अथक प्रयास के बाद जनपद गोंडा में अवध बॉडी बिल्डिंग कंप्टीशन में भाग लेकर सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया और वह मिस्टर अवध बन गए इस कंप्टीशन में उन्हें गोल्ड मेडल फर्स्ट प्राइज ट्रॉफी और गिफ्ट प्राप्त हुए इसी के दो दिन के बाद 26 दिसंबर 2023 को सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ में बॉडी बिल्डिंग कांप्टीशन आयोजित हुआ इस कंप्टीशन में भाग लेने के लिए वह बहराइच से मेरठ पहुंचे और यू पी फिटनेस बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित हुए कंप्टीशन में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मिस्टर यू पी बन गए इस कंप्टीशन में इन्हे फर्स्ट ट्रॉफी गोल्ड मेडल और पुरस्कार मिले एक मुलाकात में सत्येन्द्र मिश्रा (मिस्टर यू पी )ने बताया कि उनके पिता सुरेन्द्र मिश्रा एक किसान हैं और उन्होने प्रारम्भिक शिक्षा पायनियर स्कूल बहराइच से प्रारंभ की आगे की शिक्षा उन्होंने नंदिनी नगर गोंडा से प्राप्त की है इसके बाद वह मेडिकल की तैयारी में लग गए मेडिकल में उन्हें सफलता नहीं मिली तो डी एल एड में आ गए इस समय वह टीचर ट्रेंनिंग पयागपुर से कर रहे हैं साथ-साथ वह बॉडी बिल्डिंग के लिए पूरा समय निकालते हैं । एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि उनका सपना है कि आगे वह बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में नेशनल मिस्टर इंडिया कंप्टीशन में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करें,बहराइच के इस लाल ने जो कमाल किया है उसकी क्षेत्र में सरहन हो रही है।
More Stories
डॉ आंबेडकर के अपमान पर गृहमंत्री का इस्तीफा लेकर ही खत्म होगा कांग्रेस का आंदोलन
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान मेला का हुआ आयोजन
कांग्रेस पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह का हृदयाघात से आकस्मिक निधन