November 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वेदवान प्रीमियर लीग द्वितीय संस्करण की विजेता बनी बहराइच वुल्फ

अमन अली बने मैन ऑफ द टूर्नामेंट,अभिषेक यादव बने सर्वश्रेष्ट गेंदबाज

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । किसान डिग्री कॉलेज के मैदान पर खेली जा रही वेदवान प्रीमियर लीग के द्वितीय संस्करण में बहराइच वुल्फ एवं बहराइच राइडर्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया,फाइनल मैच के मुख्य अतिथि हरेन्द्र वेदवान रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अंकित यादव व बृजेश सिंह रहे। बहराइच राइडर्स के कप्तान निखिल श्रीवास्तव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अंश शुक्ला के 33 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 131 रनों पर आल आउट हो गई ।बहराइच वुल्फ की तरफ से रेहान ने 03, अमन एवं शोभित ने 2-2 विकेट लिए । 131 रनों का पीछा करते हुए बहराइच वुल्फ ने 15.1 ओवर में 132 रन बनाकर 5विकेट से मुकाबला जीत लिया। अमन ने सर्वाधिक 42 रनों का योगदान दिया। राइडर्स की तरफ से निखिल ने 3 विकेट लिए। बेहतरीन प्रर्दशन के लिए अमन अली को फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया।सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अमन अली, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अभिषेक यादव, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक राज मोदनवाल, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर नरेंद्र कुमार नागर को चुना गया । टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार अमन अली को दिया गया।आज के मैच में निर्णायक की भूमिका अकील अहमद एवं संजय श्रीवास्तव ने निभाई। स्कोरर के रूप में गोविंद चौहान एवं मैच का आंखों देखा हाल मनीष सिंह के द्वारा सुनाया गया।इस अवसर पर ,कुशमेन्द्र राना, मोहित तिवारी, शुऐब अब्बासी, गौतम तरफदार, अजमल ,हरेन्द्र वैदवान अरुण कुमार वर्मा ,आयुष चित्रांश, सहित अन्य खेलप्रेमी मौजूद रहे।