Wednesday, January 28, 2026
HomeNewsbeatबहराइच: कतर्नियाघाट में स्कूली वैन पलटी, 12 बच्चे घायल

बहराइच: कतर्नियाघाट में स्कूली वैन पलटी, 12 बच्चे घायल

बहराइच/उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। थाना सुजौली क्षेत्र के कतर्नियाघाट जंगल में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहाँ बच्चों को स्कूल ले जा रही एक निजी स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में वैन चालक समेत करीब एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जंगल के बीच बिछिया बैरियर के पास हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, चफ़रिया स्थित बप्पा जी निजी स्कूल की वैन सुबह नेपाल सीमा से सटे बर्दिया, आम्बा, विशुनापुर और फकीरपुरी गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। जैसे ही वैन बिछिया वन बैरियर के पास पहुंची, वह अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे राहगीरों और स्थानीय लोगों ने बच्चों को वैन से बाहर निकाला।

घायल बच्चों की सूची और स्थिति

हादसे में घायल होने वाले बच्चों में अनुज, सूर्या, आदर्श, सीता, रियार्थ, आर्यन, रीना, साबरीन, कृष और अख्तर रज़ा शामिल हैं।
गंभीर स्थिति: कक्षा 8 के छात्र सूर्या को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
चालक: वैन चालक आमिर खान भी इस दुर्घटना में घायल हुआ है।

ये भी पढ़ें – राहुल गांधी पर बयान के बाद शकील अहमद को धमकी का दावा

पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र शर्मा अपनी टीम (चौकी इंचार्ज मंजेश, दीवान आत्माराम और कांस्टेबल पन्नेलाल) के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल सभी घायल बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में भर्ती कराया, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसा वाहन की तकनीकी खराबी के कारण हुआ या तेज रफ्तार की वजह से।

Read this: https://ce123steelsurvey.blogspot.com/2025/09/shrinkage-limit-test-hindi.html?m=1

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments