July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बहराइच वही धरती है जिसने भगवान सोमनाथ के गुनाहगार को कब्र में गाड़ने का काम किया: योगी

सीएम योगी बोले पाकिस्तान को डर हमारी सेना एयर स्ट्राइक न कर दे

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)l जिले तेजवापुर ब्लॉक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी डॉ0 आनंद कुमार गौड़ के समर्थन में महसी विधानसभा के रमपुरवा बाग में विशाल जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय व संचालन जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया। दोपहर करीब 3.15 बजे मुख्यमंत्री का उड़नखटोला कार्यक्रम स्थल पर आया। मंच पर पहुंचते ही सांसद अक्षयवर लाल गोंड,भाजपा प्रत्याशी डॉ0आनंद कुमार गौड़,महसी विधायक सुरेश्वर सिंह,सदर विधायक अनुपमा जायसवाल,विधान परिषद सदस्य डॉ0 प्रज्ञा त्रिपाठी,जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय ने स्मृतिचिन्ह व गदा देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 1978 में शुरू होने वाली योजना का विकास अब हो रहा है। ऐसे में सोचिए कि विकास किसके सरकार में होता है। उन्होंने कहा कि जनता को यह समझना होगा कि जिस सरकार में विकास हो रहा अपराध खत्म हो रहा है उनको बार-बार मौका देना चाहिए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और कांग्रेस ने मिलकर भ्रष्टाचार किया l विकास कार्य होने से पहले ही कमीशन की बाते होती थी । जिसके चलते विकास कार्य आगे नहीं बढ़ पाता था। सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार में देश से आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म हो रहा है अब देश विकास के रास्ते पर चल रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को यह तय करना चाहिए कि जिस सरकार में विकास हो रहा है। उसको बार-बार अवसर देना चाहिए। सीएम ने कहा कि विकास को बढ़ावा देने वाली, भ्रष्टाचार को खत्म करने वाले और आतंकवाद पर अंकुश करने वाले पार्टी को ही जीत दिलानी चाहिए।पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर हमारे देश में पटाखा भी छोड़ा जाता है तो पाकिस्तान सबसे पहले सफाई देने आता है l क्योंकि उसे डर है कि कहीं हमारी सेना एयर स्ट्राइक न कर दे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान को पूरी तरह से भीग मागने पर मजबूर कर दिया ।मुख्यमंत्री ने कहा कि दंगे से उत्तर प्रदेश को राहत मिल गई है । उन्होंने कहा कि सभी लोग भाजपा प्रत्याशी डॉ0आनंद कुमार गौड़ के साथ भाजपा के हाथों को मजबूत करें।बहराइच के इतिहास को लेकर सीएम योगी बोले ये वही धरती है जिसने भगवान सोमनाथ के गुनाहगार सालार मसूद को मौत के घाट उतार कर कब्र में गाड़ने का काम किया । महाराजा सुहेलदेव के नाम पर कांग्रेस सरकार ने स्मारक न बनवा सकी क्योंकि उन्हें मुस्लिम वोटों के खिसकने का डर था। आज हमने महाराजा सुहेलदेव का स्मारक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया है जो जनपद वासियो लिए सुखद अवसर है। जनसभा को संबोधित करते हुए महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि इस महारैली के मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ का महसी विधानसभा की ओर से स्वागत अभिनंदन करते है।उन्होंने कहा कि गोरखरक्ष पीठ के पूर्व महंत दिग्विजयनाथ सिंह 1962-67 तक जनप्रतिनिधि रहे।1998 में अपने शिष्य सीएम योगी को लोकसभा पहुंचाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।उन्होंने कहा महसी की जनता ने ठाना है एक लाख से जिताना है।सांसद अक्षयवर लाल गौड़ ने जनसभा को संबोधित करते हुए जनपद में हुए विकास कार्यो की चर्चा की एवं 13 मई को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।भाजपा प्रत्याशी डॉ0 आनंद गौड़ ने महसी विधानसभा के आये हुए समस्त जनता जनार्दन का अभिवादन करते हुए कहा कि जो राम को लाये है हम उनको लाएंगे।प्रदेश की सभी सीटों पर कमल खिलाएंगे और तीसरी बार मोदी को पीएम बनाएंगे। विशाल जनसभा मे जनता से अपील की कि 13 मई को घर से निकलकर अपना व सभी लोगो का वोट शत प्रतिशत करवाये।जनसभा को कैसरगंज संयोजक गौरव वर्मा,सदर विधायिका अनुपमा जायसवाल,विधान परिषद सदस्य डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने भी संबोधित किया।जनसभा के समापन की घोषणा जिला मंत्री राम निवास जायसवाल ने की।इस अवसर पर जिला प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह,मण्डल अध्यक्ष महसी संजय त्रिवेदी,प्रदीप सैनी,शशिकांत त्रिपाठी,सर्वजीत सिंह,रणविजय सिंह,राहुल रॉय,सुवेद वर्मा,दीपक सत्या,जितेन्द्र त्रिपाठी, नन्हे लाल लोधी,राघवेंद्र प्रताप सिंह,धीरेंद्र मोहन आर्य,सुनील श्रीवास्तव,डिंपल जैन,हेमा निगम,संजय राव,देवेन्द्र कुमार मिश्र, सचिन श्रीवास्तव,प्रमोद पाण्डेय,अभिषेक गुप्ता,हरिश्चंद्र गुप्ता,अरुणेंद्र सिंह अंकित,अखिलेश यादव गोले,समेत हजारों की संख्या में जनता जनार्दन मौजूद रही।