
देवरिया,(राष्ट्र की परम्परा)पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बघौचघाट पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान ग्राम मलवाबर टोला गुलरबग्गा से एक पिकअप (UP 21 ET 0325) से 6 गोवंशीय पशु बरामद किए। वाहन व पशुओं को कब्जे में लेकर थाना बघौचघाट में गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।