Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकबड्डी प्रतियोगिता में बागापार प्रथम परासखाड़ बना द्वितीय विजेता

कबड्डी प्रतियोगिता में बागापार प्रथम परासखाड़ बना द्वितीय विजेता

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। मिठौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत वरवां राजा में विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा था जिसका मंगलवार को हुआ। इस दौरान कबड्डी प्रतियोगिता में बागापार की टीम प्रथम विजेता तथा परासखाड़ व बरवां राजा को द्वितीय विजेता घोषित किया गया।कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजक ग्राम सभा के कोटेदार रामभवन पटेल,ध्यान जायसवाल, सूरज शर्मा, कृष्णा जायसवाल,निखिल गुप्ता, निखिल चौधरी, नीरज यादव, अनूप चौधरी, गनेश यादव, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहें ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments