July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

650 लाख से लगेंगे बड़हलगंज को विकास के पंख

बड़हलगंज/गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) विकास के क्रम में नगर पंचायत बड़हलगंज में गुरुवार को 27? कार्यों का शिलान्यास वर्चुअल रुप से नगर विकास मंत्री एके शर्मा द्वारा किया गया।
गुरुवार को नगर पंचायत के सभागार में आयोजित शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री सृजन योजना अंतर्गत कुल 27 कार्यों का शिलान्यास किया गया। वर्चुअल रुप से संबोधित करते हुए नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में, समस्त नगर निकायों का तेजी से विकास हो रहा है। नगर की सड़कों, गलियों के साथ ही पार्क, गौशाला, पथ प्रकाश सहित अन्य विभिन्न योजनाओं का सफल संचालन कर विकास को गति प्रदान की जा रही है। चेयरमैन प्रीति उमर ने कहा कि नगर का विकास होने के बाद लगातार बड़हलगंज को विकास के पथ पर अग्रसर किया जा रहा है। नगर के समस्त गलियों में लाइट व्यवस्था, साफ सफाई के साथ ही समस्त वार्डों में सड़क, नालियां, तालाब आदि का निर्माण व मरम्मत कार्य कराए जा रहे हैं। चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने बताया कि बड़हलगंज के विकास के क्रम में साढ़े छः करोड़ की लागत से कुल 27 विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है। जिससे पुराने नगर के साथ ही सीमा विस्तार में शामिल क्षेत्रों का भी विकास होगा। इस दौरान ईओ शिवकुमार, सभासद वीरेंद्र गुप्ता, दीपक शर्मा, सूरज सोनकर, दीपक गौड़, रामदास मद्धेशिया, राजीव मिश्रा, राकेश राय, लक्ष्मण साहनी, अमूल्य चतुर्वेदी, ऋषि कुमार, रवि साहनी, संजय सोनकर, जितेंद्र पासवान, सुदीप वर्मा, अमरनाथ उमर, तबस्सुम बानो, सुरेश उमर, दिलीप निगम, कृष्णा गुप्ता सहित नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी मौजूद रहें।