बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) भारतीय संविधान के शिल्पकार एवं महान समाज सुधारक भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयन्ती के अवसर पर कलेक्टेर सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, डिप्टी कलेक्टर डॉ. पूजा यादव, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच बाल मुकुन्द मिश्र सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ जाकर आम्बेडकर पार्क स्थित बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
आंबेडकर जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों, कलेक्ट्रेट कर्मी बी.डी. सिंह, गुलाम अली शाह, संदीप मिश्रा व अन्य ने कहा कि समतामूलक समाज की स्थापना तथा विश्व के सर्वश्रेण्ठ संविधान के निर्माण में बाबा साहेब का योगदान अविस्मरणीय हैं। वक्ताओं ने कहा कि हमें इस बात का संकल्प लेना होगा कि हम जिस भी मुकाम पर हैं बिना किसी भेदभाव, ऊंच-नीच, धर्म, वर्ग एवं जाति से ऊपर उठ कर मानव कल्याणार्थ कार्य करें, हमारा यही कृत बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वक्ताओं ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े और विस्तृत संविधान के निर्माण में योगदान देने के साथ-साथ बाबा साहेब ने नारी सशक्तिकरण, न्याय, बन्धुता, समता और स्वतन्त्रता से युुक्त समाज की स्थापना का भी बाबा साहेब ने सपना देखा था जिसे पूरा करना हम सब की जिम्मेदारी है। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा तैयार किया गया संविधान हमेशा प्रासांगिक रहा है और रहेगा।
More Stories
घाट निर्माण का वैदिक मंत्रोचार से भूमि पूजन
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मे लापरवाही वरतने पर होगी कड़ी कार्यवाही
दंगल प्रतियोगिता: सर्वेश यादव बने जिला केसरी