Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदिनोंदिन खतरा बनता जा रहा है बाबा का मुख्य प्रवेश,द्वार

दिनोंदिन खतरा बनता जा रहा है बाबा का मुख्य प्रवेश,द्वार

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) यागपुर से बाबा रामप्रकाश जाने वाला मुख्य द्वार राहगीरों व आसपास बने कीमती मकानों के लिए दिनोंदिन खतरा बनथता जा रहा है। परंतु इसके जिम्मेदार लोग अंजान बने बैठे हैं। जिससे राहगीरों के ऊपर टूट कर लगे पत्थर गिर रहे हैं। जिससे लोग चोटिला हो जातें हैं। अब तक कई लोग चोटिल हो चुके हैं।जबकि महेश मिश्रा, तथा समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामजी यादव का बगल में आवास स्थित है। परिवार को लेकर आए दिन चिंता बनी रहती।कई बार इसकी शिकायत भी उप जिला अधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार से किया गया है परंतु अभी तक बना बाबा का मुख्य द्वार का जीर्णोद्धार नहीं कराया जा सका।जबकि राहगीरों में कोचिंग पढ़ने जा रहा एक छात्र सुमित उम्र 21 वर्ष, पर गेट में लगा पत्थर टूट कर गिरा जो काफी चोट खा गया ।किस प्रकार तमाम अन्य राहगीर सहमे हुए हैं। भीड़भाड़ वाला पयागपुर चौराहा आसपास बने कीमती मकानों की मालिकान भी भयभीत बने हुए हैं। जबकि यह गेट वर्ष 2012 में बसपा के शासन काल में निर्माण हुआ था। गेट के आसपास तमाम रेवड़ी पटरी पर दुकानें लगी रहती है। सभी दुकानदार भय भीत रहते कि कब गेट का पत्थर टूट कर ऊपर गिर पड़े।वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामजी यादव ने कहा कि प्रशासन ने इस विषय पर यदि ध्यान नहीं दिया तो स्थानीय जनता के साथ चौराहे पर ही धरना देकर सोते हुए प्रशासन को जगाया जाएगा। क्योंकि अब चौराहे के लोगों की जान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस संदर्भ में सपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामजी यादव ने उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। जिसमें बाबा राम प्रकाश के गेट मुख्य द्वार की मरम्मत की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments