उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा ) ।नगर के सुप्रसिद्ध बाबा शाहजहानी शाह रहमतुल्ला अलैहे के आस्ताने पर जाने वाली सड़क की हालत अत्यंत दयनीय है।सड़क खराब होने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि उतरौला नगर से नगर पालिका क्षेत्र तक रोड निर्माण की दशा अच्छी है वहीं पर उतरौला ग्रामीण के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र की सड़क कई वर्षों पूर्व डामरी कृत रोड हरनी डीह हलवाई व पत्थर कट टोला होते हुए डुमरियागंज हाईवे मार्ग को सीधे जोड़ती है कई वर्षों से रोड का निर्माण ना होने के कारण जगह जगह सड़क गड्ढों में तब्दील हो गया है। बताते चलें कि बाबा शाहजहानी शाह रहमतुल्लाह के आस्ताने पर प्रत्येक गुरूवार को भारी संख्या में दूरदराज से लोग उनके आस्ताने पर अपनी मुरादे लेकर आते हैं जिन्हें सड़क खराब होने के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आस्ताने पर आने वाले फरियादियों व आस्ताने के संरक्षक तालीमअली शाह, नज्जू शाह, भूलन शाह ,लौटू कुरैशी लल्लू विश्वकर्मा अलीउल्ला शाह, मौलाना बरकत अली व बकरीदी शाह ने विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव