
संत सम्मेलन एवं पुण्यतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित होगें पूर्वांचल के नामी गिरामी साधु संत
1008 दीपों से जगमग होगा बाबा राम चेतन दास की समाधि
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। विकासखंड घुघली अंतर्गत ब्रह्म स्थान मठ जोगिया में आगामी 12 सितंबर को पूर्व महंत एवं ब्रह्मलीन संत बाबा राम चेतन दास की 23 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित महाभंडारा एवं संत सम्मेलन का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।
उक्त बातें विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री एवं ब्रह्मस्थान मठ जोगिया के महंत बालक दास ने कही। वह शनिवार को जोगिया मठ पर आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 11 सितंबर को सुबह अखंड रामचरित मानस का पाठ का शुभारंभ होगा, जिसकी अगले दिन 12 सितंबर को पूर्णाहुति होगी। इसी दिन शाम 4 बजे संत सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें पूर्वांचल के नामी गिरामी साधु संत सम्मिलित होगें। इसके बाद बाबा की समाधि पर 1008 दीपों से दीपांजलि और पुष्पांजलि साधु संतों एवं श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित किया जाएगा। दीपांजलि के बाद शाम 6.30 बजे विशाल भंडारा में भारी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण करेंगे।