November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आस्था एवं विश्वास का केंद्र बना बाबा गोपाल भारती मठ कोडरीताल

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)पयागपुर।तहसील क्षेत्र से करीब लगभगबारह किलो मीटर दूर पर स्थित ग्राम पंचायत कोडरीताल में बना बाबा गोपाल भारती का मठ
आज भी करीब बारह गांव में होने वाले युवाओं के विवाह में घर पहुंचने वाली दुल्हन पहले बाबागोपाल भारती के मठ पर माथा टेक फिर ससुराल के चौखट पार करने की परमप्ररा लोगों मेंआज भी बनी हुई है। मंदिर के प्रबंधक संतोष कुमार दास बताते हैं। कि कई बार इस स्थल को पर्यटन का रूप दियेजाने की मांग शासन से की जा चुकी हैं । परंतु शासन ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया जिससे यह मठ उपेक्षा का शिकार है
प्रति वर्ष कार्तिक माह मेंगुरु पूर्णिमाके दिन घर घर से लोग रोड चढ़ाने आते हैं।
कार्तिक नवमी को बारह गांव के चारों तरफ से श्रद्धालु परिक्रमा करते हैं ।वैसे तो यहां पर प्रत्येक मंगलवार को जिसे हनुमान जी का वार कहा जाता है ।उस दिन लोग जलाअभिषेक एवं पूजा पाठ करके प्रसाद का वितरण करते हैं। बाबा गोपाल भारती हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक भी माने जाते हैं।