July 2, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुई बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 87% परीक्षार्थी रहे उपस्थित

सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा रविवार को तहसील के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और नकलविहीन माहौल में संपन्न हो गई। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
तहसील क्षेत्र में कुल चार परीक्षा केंद्र गांधी इंटर कॉलेज, दादर डिग्री कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज तथा बंशीबाजार इंटर कॉलेज पर परीक्षा आयोजित की गई। कुल 2000 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 1743 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 253 अनुपस्थित रहे। सुबह से ही केंद्रों पर अभ्यर्थियों की चहल-पहल देखने को मिली।
परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी और नकलविहीन बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन ने कड़े कदम उठाए। केंद्रों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। हर परीक्षा केंद्र पर आठ कांस्टेबल, दो महिला कांस्टेबल तथा एक उप निरीक्षक की तैनाती की गई थी।
परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश से पूर्व कड़ी जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। प्रवेश पत्र और पहचान पत्र का मिलान करने के साथ ही मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को केंद्र के बाहर ही जमा कराया गया।
परीक्षार्थियों ने केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की। अभ्यर्थियों ने बताया कि केंद्रों पर पेयजल, शौचालय और बैठने की समुचित व्यवस्था थी, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।
प्रशासनिक अधिकारियों ने परीक्षा के दौरान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर सुनील कुमार, सीओ सिकंदरपुर, एसएचओ सिकंदरपुर, खेजुरी, पकड़ी क्राइम इंस्पेक्टर नरेश मलिक तथा लगातार भ्रमण करते रहे। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया।