
75000 में मात्र 25000 ने करायी काउंसलिंग
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय,बरेली ने पहले चरण की बीएड काउंसलिंग में छूटे प्रदेशभर के लगभग 50000 अभ्यर्थियों को राहत दी है । यह अभ्यर्थी दस अक्तूबर से शुरू होने जा रही दूसरे चरण की काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकेंगे । आखिर दिन शनिवार तक 25000 अभ्यर्थियों ने ही काउंसलिंग में हिस्सा लिया है। जिसमें से 23000 से अधिक ने कॉलेजों में सीटें लॉक की।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से पहले चरण की काउंसलिंग में 01 से 75000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। प्रथम चरण की समाप्त हुई काउंसिलिंग में मात्र 25000 अभ्यर्थियों ने ही भाग लिया। जिसका प्रमुख कारण राज्य के कई ऐसे विश्वविद्यालय हैं जिन्होंने स्नातक अन्तिम वर्ष का परिणाम ही जारी नही किया है। तो अभ्यर्थी किस आधार पर काउंसलिंग में भाग लेते।
ऐसे हालात में परेशान अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे दूसरे चरण की काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकते जो 18 अक्तूबर तक चलेगी।
विश्वविद्यालय से मिल रही खबरों के अनुसार यदि दूसरे चरण में विश्वविद्यालय स्नातक के परिणाम जारी नहीं करते हैं तो अभ्यर्थी तीसरी काउंसलिंग में भाग सकतें हैं।
More Stories
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!