देवरिया (राष्ट्र की परम्परा ) विकासखंड भलुअनी में खंड शिक्षा अधिकारी सूरज कुमार ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा क्षेत्र भलुअनी के 55 शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित करने की अनूठी मिसाल पेश की है। बता दें कि अब तक जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में विकासखंड स्तर पर कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित नहीं किया जाता था। भलुअनी के खंड शिक्षा अधिकारी की कार्यशैली कुछ अलग किस्म की ही है,ये अपने अध्यापकों पर अनावश्यक दंडात्मक कार्यवाही के बजाय प्रोत्साहनात्मक क्रियाकलापों से शिक्षण -शैक्षिक लक्ष्यों को शासन की मंशा अनुरूप प्राप्त करने में विश्वास रखते हैं। विभागीय समीक्षा बैठक में अध्यापक-अध्यापिकाओं को प्रेरणात्मक वक्तव्य देकर सदा उत्साह वर्धन करना इनकी एक विशिष्ट प्रकार की ही कार्य शैली है। मां सरस्वती की आराधना तथा डॉ राधाकृष्णन के प्रतिमा पर पुष्प व सुगंध अर्पित करने के उपरांत शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापक-अध्यापिकाओं द्वारा अब तक किए गए अभिनव प्रयासों के प्रति फल स्वरुप जब शिक्षक व शिक्षिकाओं को इनके द्वारा पुरस्कृत किया गया तो पुरस्कार पाने वाले सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने कहा कि अब तक की सेवा के दौरान किसी खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा इस तरीके का स्नेहयुक्त उत्साहवर्धन पहली बार हम सभी ने देखा है। कार्यक्रम में स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा व खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह शुरुआत है, भविष्य में भी विभिन्न मानकों को ध्यान में रखते हुए ऐसे ही अन्य शिक्षक व शिक्षिकाओं को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाता रहेगा।पुरस्कार पाने वालों में प्रदीप त्रिपाठी, संतोष कुमार, बालमुकुंद दुबे, अमित शुक्ला, अबुल कलाम, धनंजय कुमार सिंह ,जितेंद्र यादव, उमेश यादव, प्रियव्रत सिंह, राजेश कुमार मिश्र ,पुष्पराज तिवारी,जयनाथ यादव, संजय गुप्ता, कृष्ण कुमार सिंह,विवेकानंद मिश्रा, मदन पटेल ,ओमप्रकाश कुशवाहा, अमृत राज सिंह, प्रियंका राय,मनीषा, भावना सिंह, आस्था सिंह ,आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं थी। कार्यक्रम में बरौनी विकासखंड के ए आर पी अजय मौर्या अंकुर शिवम त्रिपाठी भी उपस्थित रहे
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती