July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हर्ष फायरिंग को लेकर आजमगढ़ एसपी ने दिए सख्त निर्देश

कहा एफआईआर के साथ निरस्त होंगे लाइसेंस और जब्त होंगे असलहे

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा) मुबारकपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हर्ष फायरिंग के एक मामले में दर्ज हुई एफआईआर, के तहत पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने भी इस मामले को लेकर कड़ा रुख अपनाया है
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल, हर्ष फायरिंग की घटना को संज्ञान में लेते हुए लाइसेंसी असलहा धारक की पहचान कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।इस वर्ष इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है। हालांकि हर्ष फायरिंग की घटना बीते वर्ष की बताई गई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने लाइसेंसी असलहाधारियों को चेताया है कि मांगलिक अवसरों या फिर इस तरह के किसी भी मामले में हर्ष फायरिंग की घटना संज्ञान में आई तो, असलहा धारक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के साथ ही असलहा लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे तथा जिस क्षेत्र में ऐसी घटना हुई तो संबंधित जिम्मेदार के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।