कस्टमर केयर नंबर के बहाने करते थे जालसाजी
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
आजमगढ़ साइबर सेल पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर अंकित कर, झांसे में आए लोगों से साईबर अपराध कर लाखों की रकम लूटने वाले तीन अंतरराज्यीय साईबर अपराधियों को झारखंड प्रांत से, गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। शनिवार को सभी अपराधियों को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया,जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के निवासी रविकांत यादव ने विगत 23 अगस्त को साईबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, मेरे मोबाइल नंबर पर एयर लाइन्स कस्टमर केयर से काल आई,काल करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि तुम्हारी फ्लाइट कैंसिल हो गयी हैं।इसके बाद उसने मदद के बहाने मुझसे मेरे मोबाईल फोन में ऐनीडेस्क ऐप्स, डाउनलोड कराकर मेरे बैंक खाते से तीन लाख पचास हजार रूपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत के आधार के आधार पर धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। उक्त अपराध के अनवारण एंव अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु, अपर पुलिस साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ एंव पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशानुसार, तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए विवेचना शुरू की गई। उक्त अभियोग की विवेचना में झारखंड प्रांत के दुमका व देवघर जिले में सक्रिय साइबर गैंग के तीन अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ टीम को रवाना किया गया। झारखंड पहुंची पुलिस ने शुक्रवार को, इस घटना में शामिल अंतर्राज्यीय साइबर गैंग के अभियुक्त कलाम अंसारी पुत्र सलीम मियां ग्राम रघुआडीह व राजा रजवार पुत्र मधु रजवार ग्राम गायीनंडीह सलदाह थाना खागा जिला देवघर तथा मोहम्मद राजा अंसारी पुत्र मोहम्मद शिराज अंसारी निवासी इंद्रानगर पुराना दुमका थाना टाउन जिला दुमका, झारखण्ड को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। शनिवार को गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ जनपद पहुंची पुलिस द्वारा अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ की गयी तो, यह तथ्य सामने आया कि अभियुक्त कलाम अंसारी व राजा रजवार सोशल मीडिया पेज पर विभिन्न कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर फीड कर देते हैं। जिससे जब लोग गूगल पर कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर सर्च करते हैं तो इनके द्वारा फीड किये गये लोगो को नंबर सर्व प्रथम दिखता हैं। तत्पश्चात ये सब कस्टमर की हेल्प करने के बहाने रिमोट सपोर्ट ऐप्स (एनीडेस्क,टाइमवीवर) लोगों से, डाउनलोड कराकर उनके बैंक खातो से रूपये दुसरे किसी के बैंक खातो में ट्रान्सफर कर निकाल लेते हैं। अभियुक्त मो० राजा अंसारी लोगों से धोखे से पासबुक व एटीएम कार्ड प्राप्त कर इन लोगो को देता था, जिसमें पैसे ट्रान्सफर कर ये सब आपस में बांट लिया करते थे। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन,तीन एटीएम कार्ड तथा आठ अदद मोबाइल फोन, सिमकार्ड बरामद किए गए हैं। साइबर क्राइम की इस उपलब्धि में साईबर थाने के प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय, उ०नि० प्रमोद यादव के साथ ही आरक्षी मनीष सिंह, सभाजीत मौर्या, संजय कुमार तथा महिपाल यादव की भूमिका सराहनीय रही।
More Stories
रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधी मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कवरेज कर रहे पत्रकार से कोतवाल कर्नलगंज ने की अभद्रता, छिनवा लिया फोन
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं