Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमजदूर दिवस पर आयुष्मान फ़ाउंडेशन ने दिखाई संवेदनशीलता

मजदूर दिवस पर आयुष्मान फ़ाउंडेशन ने दिखाई संवेदनशीलता

संस्था ने बांटे पानी की बोतल और गमछा

अयोध्याधाम (राष्ट्र की परम्परा)। मजदूर दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था दि आयुष्मान फ़ाउंडेशन ने एक सराहनीय पहल करते हुए मेहनतकश मजदूरों के बीच पानी की बोतलें और गमछे वितरित किए। इस पहल का उद्देश्य मजदूरों को गर्मी के मौसम में राहत प्रदान करना था। फाउंडेशन के सदस्यों ने विभिन्न कार्यस्थलों और सड़कों पर काम कर रहे मजदूरों से संपर्क कर उन्हें पानी की बोतल उपलब्ध कराया और गर्मी से राहत के लिए गमछे वितरित किए। फाउंडेशन के प्रद्युम्न गुप्ता और मयंक श्रीवास्तव ने कहा कि मजदूर हमारे समाज की रीढ़ हैं और उनका सम्मान व सहयोग करना हम सभी का कर्तव्य है। फाउंडेशन की पहल को राहगीरों और स्थानीय नागरिकों ने भी सराहा। लोगों का मानना है कि ऐसे छोटे-छोटे प्रयास मजदूरों के प्रति समाज की संवेदना को दर्शाते हैं और सामूहिक जागरूकता को बढ़ावा देते हैं। इस अवसर पर पवन पटेल, रोहित यादव, सत्यप्रकाश गांधी पांडेय, अभिमन्यु यादव मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments