महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। विकासखंड
घुघुली अंतर्गत ग्राम सभा घघरुआ खडेसर में आयुष्मान भारत का स्वास्थ्य कार्ड कैंप लगाकर बनाया गया । कैंप में भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। उक्त मौके पर पंचायत सहायक जावेद अख्तर,मिताली सिंह, रोजगार सेवक बंधु मद्धेशिया, सहित यासीन जमालुद्दीन ,विट्ठल प्रसाद, विदेशी , इजरायल ,अजीबुल निशा, सुल्तान, गफ्फार ,सिकंदर, निशा ,अब्दुल अंसारी ,खुशबुद्दीन आदि लोग उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने भारत सरकार और राज्य सरकार को धन्यवाद दिया । कैंप में 100 लोगों का नाम आयुष्मान भारत से जोड़ा गया।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त