July 1, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पचास शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय के द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु हुआ पौधारोपण

भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय तहसील क्षेत्र स्थित 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय परिसर में गुरुवार 05 जून 025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय खामपार देवरिया के प्रांगण में पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया वहीं इस कार्यक्रम में पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य एवं भाजपा नेता राजकुमार शाही तथा अपने यहां इलाज हेतु आने वाले अपने प्रत्येक मरीज को खुद के अपने व्यवहार कुशलता से एक अलग छाप छोड़ने वाले मृदुभाषी एवं चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डा. विनोद कुमार यादव द्वारा आम, अमरुद व गुड़हल के पौधे लगाकर ग्लोबल वार्मिंग एवं वन्य जीव अपराध जैसे गंभीर मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया वहीं इस कार्यक्रम में चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डा. मनीष चन्द्र मल्लिक सहित अन्य सभी चिकित्साधिकारियों व समस्त कर्मचारी जनों ने एक -एक पौधे लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित करने का सन्देश यहां के प्रत्येक आगंतुक एवं समाज के लोगों को दिया है।