
स्वास्थ्य जागरुकता शिविर में आयु रक्षा किट का किया गया वितरण
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। आयुष विभाग उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देशन में हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद की थीम एवं आयुष आपके द्वार के तहत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बहराइच की ओर से बदलते मौसम में एक निशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं आयु रक्षा किट वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया।
जिसमें समाज कल्याण विभाग एवं थारू जनजाति महिला विकास समिति द्वारा संचालित स्थानीय वृद्धाश्रम, अमीनपुर,नगरौर में आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ रंजन वर्मा ने बदलते मौसम में होनी वाली सामान्य बीमारियों पर वरिष्ठ नागरिकों के साथ चर्चा की एवं उनसे बचाव के उपाय बताए।
इसके साथ ही आयुष मंत्री दया शंकर मिश्र दयालु एवं प्रमुख सचिव आयुष लीना जौहरी के निर्देशानुसार रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने एवं सर्दियों के रोगों से बचाव हेतु आयुष रक्षा किट का भी वितरण किया गया।
प्रत्येक किट में एक आयुष काढ़ा, एक च्यवनप्राश, अणु तेल व संशमनी वटी रहती है जो मौसम के बदलाव से होने वाले सर्दी,जुकाम,बुखार से लोगों को बचाती भी है और एवं इन रोगों का उन्मूलन भी करती है,इस कार्यक्रम में वृद्ध आश्रम के संचालकों का नगर चिकित्सालय के फार्मासिस्ट राजेश मिश्रा एवं शाहिद का सराहनीय सहयोग रहा।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की