सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड रेहरा बाजार ब्लाक मुख्यालय स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय अव्यवस्थाओं व सुविधाओं के अभाव में संचालित हो रहा है। किराये के जर्जर मकान में संचालित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के आस पास गंदगी की भरमार है। इतना ही ने उक्त चिकित्सालय में विद्युत कनेक्शन तक नहीं है।दो कमरों के चिकित्सालय में मरीजों के बैठने व अस्पताल की दवायें आदि रखने तक की पर्याप्त जगह नहीं है। एक डाक्टर व एक वार्ड ब्वाय के सहारे संचालित होता है।संतोष कुमार, अमित कुमार सिंह, नीलम, अर्जुन, रोहित, मोहम्मद कैफ, अब्दुल कुददूस आदि ग्रामीणों ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रेहरा बाजार के लिए विभागीय भवन निर्माण करवाने की मांग की है।
More Stories
रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधी मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कवरेज कर रहे पत्रकार से कोतवाल कर्नलगंज ने की अभद्रता, छिनवा लिया फोन
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं