July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आयुष आप के द्वार के तहत आयुर्वेद व योग शिविर का आयोजन

भागलपुर(राष्ट्र की परम्परा)l राष्ट्रीय युवा पखवाड़ा के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवनगर जिले में भागलपुर नगर इकाई मईल में क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी देवरिया के निर्देशन में आयुर्वेद व योग शिविर का आयोजन आयुष आप के द्वारा कार्यक्रम के तहत बापू पब्लिक स्कूल, मईल परिसर में हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेंद्र मिश्रा ने फीता काटकर माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज तिवारी के नेतृत्व में चिकित्साधिकारी डॉ. गोविंद वर्मा, भृत्य दिनेश सिंह, योग प्रशिक्षक यतेंद्र विश्वकर्मा, ममता तिवारी व योग प्रशिक्षक धर्मेश कुमार पाण्डेय का सराहनीय कार्य रहा।

इस कार्यक्रम में प्रबंधक लक्ष्मण प्रसाद, नगर अध्यक्ष पदमाकर मिश्रा, नगर मन्त्री आशीष अजनवी यादव, चन्दन गोंड़, अमित पाठक, जितेंद्र गोंड़, सन्तोष कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसमे रोगियों को निःशुल्क जाँच व निःशुल्क दवा का वितरण किया गयाl शिविर में 120 रोगी उपस्थित रहे।