
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
चेंबूर वासीनाका के अयोध्यानगर में रविवार को भरतकुंज हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड प्लॉट नं 03 की विशेष आम बैठक, चुनाव निर्णायक अधिकारी की अध्यक्षता में सोसायटी के परिसर में आयोजित की गई।संस्था की प्रबंध समिति का 2023-24 से 2027-28 तक की अवधि के लिए पंचवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें भरतकुंज सोसायटी की प्रबंध समिति के चुनाव में दीपक दादा शिंदे निर्विरोध दूसरी बार चेयरमैन पद पर चुने गए। उसी तरह प्रकाश मधुकर वारंग, विलास मुकुंद शमभरकर, शिव मालिगे गौड़ा, विजयकुमार शंकर गजरे, परशुराम सघ्घापा टोपकर, किरण अमृत तपासे ,रामू राजाराम तेद्दू, ओबल्लामा रामू कोटकोता, श्रीमती अन्नू राजाराम शिंदे को भी भरतकुंज सोसायटी के संचालक के रूप में चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक शिंदे ने संबोधित करते हुए कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि हमारी नवनिर्वाचित भरतकुंज प्रबंध समिति भविष्य में जन कल्याण एवं भरतकुंज सोसायटी के विकास के लिए सर्वोत्तम कार्य करेगी।