
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के निदेशक के निर्देशानुसार “संकल्प–हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन” योजनांतर्गत चल रहे 10 दिवसीय महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम (2 से 12 सितंबर 2025) के अंतर्गत आज हीरालाल पीजी कॉलेज, खलीलाबाद में लिंग संवेदीकरण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जेंडर स्पेशलिस्ट शुभम चौधरी ने विद्यार्थियों को लिंग संवेदीकरण के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी और महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया। इसके साथ ही सेंटर मैनेजर ऋतुका दुबे ने वन स्टॉप सेंटर की कार्यशैली और महिलाओं की सहायता के लिए उपलब्ध सेवाओं के बारे में जागरूक किया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बृजेश त्रिपाठी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माला सिंह, डॉ. नेहा सिंह, डॉ. संध्या, डीएमसी मोनिका शुक्ला, सेंटर मैनेजर ऋतुका दुबे, केस वर्कर सुमन सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट शुभम चौधरी, अमन तथा असिस्टेंट अकाउंटेंट आशीष वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।