
सलेमपुर(राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर विकाश खण्ड के प्राथमिक विद्यालय हरनही व कंपोजिट विद्यालय बरसीपार के छात्र छात्राओं ने छह से 14 आयु वर्ग के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने व स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाल कर जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी राम प्यारे राम ने किया। जहां वे पहले प्राथमिक विद्यालय हरनही पहुंच कर विद्यालय के बच्चों के साथ स्कूल चलो अभियान को हरि झंडी दिखाई जिसके बाद वहां से कंपोजिट विद्यालय बरसीपार पहुंचे और छात्र छात्राओं के साथ स्कूल चलो अभियान के तहत हरि झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम मे दोनों विद्यालय के शिक्षकों समेत अन्य विद्यालयों से आए शिक्षक व विद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे। खंड शिक्षा अधिकारी ने हरनही विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र छात्राओं की विदाई समारोह मे भी शामिल हुए जहां आठवीं कक्षा मे उत्तीर्ण आए तीन छात्र चीकू चौहान और विवेक को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कंपोजिट विद्यालय बरसीपार मे कक्षा आठवीं के छात्रों की विदाई हुई जिसमें कक्षा मे उत्तीर्ण आए प्रथम स्थान पर अंतिमा ,द्वितीय स्थान पर तन्नू व तीसरे स्थान पर प्रगति को अवॉर्ड और उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान कंपोजिट विद्यालय बरसीपार मे दस सालों से शिक्षक पद पर कार्यरत विनोद कुमार शनिवार को शिक्षक पद से रिटायर हुए जिनके सम्मान मे विद्यालय ने सम्मान समारोह कार्यक्रम किया और छात्र छात्राओं सहित कार्यक्रम मे सभी शिक्षकों ने उपहार देकर सम्मानित किया वहीं उनके सेवा काल के उत्तीर्ण कार्यों की चर्चा किया। इस दौरान शिक्षक हरनही विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शहंशाह हुसैन ,सहायक अध्यापक ऋषिकेश कुमार ,रिंकू भारती,शारदा गुप्ता ,बरसीपार विद्यालय की प्रधानअध्यापिका आयशा खातून ,नमो नारायण ,ब्रज किशोर व अन्य विद्यालयों से आए प्रधानाध्यापक व शिक्षक उपस्थित रहे।


More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार