December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लघु सिंचाई विभाग एवं जल निगम द्वारा निकाली गई जागरूक रैली

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। 22 सितंबर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह देवरिया के निर्देश के क्रम में आज जागरूक रैली निकाली गयी। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ‘जल ही जीवन है’ के मंत्र लोगो तक पहुचाया जाय। ‘कैच द रेन’ अभियान के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करने का अभियान चलाया जाय, जिससे भूर्गभ जल में दिन प्रतिदिन गिरावट होता जा रहा है। इसको सुरक्षित करना हमारी नौतिक जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर पंकज कुमार राय, सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई देवरिया तथा समस्त अवर अभियन्ता, लघु सिंचाई, बोरिंग टेक्नीशियन, समस्त कार्यालय स्टाप एवं अखिला नन्द, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम के समस्त कार्यालय स्टाप के साथ उपस्थित रहें ।