बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
राष्ट्रीय मिर्गी दिवस के अवसर पर सर्व सेवा संस्थान रसडी नवरत्नपुर के द्वारा अमरनाथ आदर्श इंटर कॉलेज, खेजुरी, बलिया में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं स्थानीय नागरिकों को मिर्गी (Epilepsy) के प्रति सही जानकारी उपलब्ध कराना और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना था। कार्यक्रम में प्राचार्य उदय नारायण ने मिर्गी के कारण, लक्षण, उपचार और इससे जुड़े विभिन्न मिथकों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मिर्गी कोई असाध्य रोग नहीं है, बल्कि नियमित उपचार, दवा और सावधानियों के जरिए इसे पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि समाज में इस रोग को लेकर फैली गलत धारणाओं को दूर करने में सभी अपनी भूमिका निभाएँ। सर्व सेवा संस्थान की टीम ने छात्रों को मिर्गी के दौरान दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार (First Aid) के महत्वपूर्ण तरीकों की जानकारी भी दी, ताकि दौरा पड़ने की स्थिति में तुरंत और सही सहायता प्रदान की जा सके। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएँ, शिक्षकगण और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य और सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके।
