
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के सचिव, अपर जिला जज श्याम मोहन जायसवाल ने बताया कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार 4 मार्च से 11 मार्च तक अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके क्रम में शुक्रवार को प्राधिकरण के तत्वावधान में महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन, कुशीनगर स्थान पडरौना के सभागार कक्ष में किया गया।
विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के सचिव श्याम मोहन जायसवाल, अपर जिला जज ने अपने संबोधन में महिलाओ के साथ हो रहे भेद-भाव, कार्यस्थल पर महिलाओ का लैंगिंक उत्पीड़न आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया। दो महिला रिसोर्स पर्सन पूनम जायसवाल अधिवक्ता, सुमन सिंह अधिवक्ता व टेली लाॅ अधिवक्ता नजमा खातून के द्वारा महिलाओ के अधिकार, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, भ्रुण हत्या, गिरते लिंगानुपात, पारिवारिक विवाद आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दिया गया।
इस कार्यक्रम में लगभग 65 आँगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही। पीएलवी अनुसुइया सिंह, पीएलवी अमिताभ श्रीवास्तव एवं पीएलवी संजय कुमार शाही ने भी उपस्थित समस्त आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों को महिलाओ के अधिकारों के प्रति जागरुक किया। साथ ही यह भी बताया कि आप सभी आँगनबाड़ी कार्यकत्री समाज में प्रतिदिन कार्य करती है, आप लोग समाज के मुख्य धारा से जुड़ी हुई है। आप लोग समाज के ज्यादा से ज्यादा महिलाओ को जागरूक करें।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के कर्मचारीगण राजकुमार वर्मा, विजय कुमार मिश्र, अमरनाथ यादव, रविन्द्र नाथ आदि उपस्थित रहे।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम