Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअंतर्राष्ट्रीय मिर्गी दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम

अंतर्राष्ट्रीय मिर्गी दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम

सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
अन्तराष्ट्रीय मिर्गी दिवस के अवसर पर सर्व सेवा संस्थान, नवरतनपुर, द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सबदरा गॉव में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंधराज द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहां कि मिर्गी दिमाग से जुड़ी एक बीमारी है, इसमें व्यक्ति को अचानक दौरे आने शुरू हो जाते है, ज्यादा गंभीर होने पर मुंह से छाग निकलना शुरू हो जाता है। यह दौरे दिन में किसी भी समय आ सकते है, इसलिए इसके चलते इसके मरीजों को कई तरह की सामाजिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। इसके कारण बढ़ती उम्र,नवजात शिशुओं में जन्म दोष,डिलीवरी के समय ऑक्सीजन की कमी,किसी दिमागी चोट,इंफेक्शन एवं ब्रेन टयूमर मिर्गी के कारण हो सकतें है। इसके बचाव के लिए पोष्टिक भोजन लेनी चाहिए। इसमें बहुत ज्यादा कार्ब्स वाले खाना खाने से बचना चाहिए। बाहर का जंक फूड और मसालेदार तलाभुना खाना इस बीमारी को बढ़ा सकता है इसलिए घर का सादा खाना ही खाएं। रोजाना व्यायाम या योगा करें।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सतीश कुमार ने बताया कि मिर्गी के बारे में जागरुकता बढ़ाने और अधिक से अधिक लोगों को बीमारी, इसके लक्षण और निवारण के उपायों के बारे में जानने के लिए हर साल फरवरी के दूसरे सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय मिर्गी जागरूकता दिवस मनाया जाता है। इसमें व्यक्तियों, परिवारों के साथ-साथ समाज के बड़े वर्गों पर मिर्गी के प्रभाव को लेकर चर्चा की जाती है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी परिवार उपस्थित कार्यक्रम की अध्यक्षता ममता प्रजापति और संचालन अमित कुमार तिवारी ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments