
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। संकल्प हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के अंतर्गत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा में महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ध्रुव चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम में हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन के कार्मिकों ने महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन (1098), वन स्टॉप सेंटर (181), वूमेन हेल्पलाइन (1090), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), एम्बुलेंस (108 व 102) आदि की विस्तृत जानकारी दी। प्रतिभागियों को पम्पलेट भी वितरित किए गए और कन्या सुमंगला योजना का फार्म भरने की प्रक्रिया समझाई गई।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी अमित कुमार, चिकित्साधिकारी अजय सिंह, डॉ. एल.बी. यादव, निधि उपाध्याय, विनिता कुशवाहा, नेसार अहमद तथा जिला प्रोबेशन कार्यालय से नलिन सिंह (डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर), प्रीति सिंह व बन्दना कुशवाहा (जेंडर स्पेशलिस्ट) मौजूद रहे।कार्यक्रम में 37 आशा कर्मियों के साथ लगभग 25 महिला लाभार्थियों ने सहभागिता की।