April 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शौचालय के लिये नही किया जा रहा है जागरूक

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्वच्छ भारत सुंदर भारत के तहत स्वच्छता के लिए सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहद 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक ग्रामीण क्षेत्रो कैम्प लगाकर जागरूक करने का आयोजन हर परिवार को शौचालय बनवाने के लिए हर पंचायत भवन,विकास खंड,जनपद अथवा अन्य सुलभ स्थान पर कैम्प लगाकर कराया जाना है लेकिन सरकारी महकमों के उदिसनता के कारण यह योजना धरातल पर उतरती नजर नही आ रही है।सरकार द्वारा हर परिवार में शौचालय के लिए 2 अक्टूबर 2019 को योजना की शुरुवात किया गया सरकार का मुख्य लक्ष्य था हर गांव को शौच मुक्त ( ओ डी एफ) की स्थिति को प्राप्त करना था। स्वच्छ भारत मिसन फेज 2 के अंतर्गत खुले में शौच मुक्त के साथ ठोस एवं तरल अपशिष्ट के उचित प्रबंधन के लिए भी कार्य किये जा रहे है जो अत्यंत महत्वपूर्ण है। सरकार द्वारा शौचालय निर्माण के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है लेकिन भिन्न भिन्न श्रोतो से नवसृजित परिवारों को भी जागरूक कर शौचालय बनवाकर हर गावो की शौच मुक्त करना है। शौचालय मुक्त करने के लिए हर गावो में सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण कराया गया लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से अधिकांश गांवो में बंद ही पड़े हुवे है । सरकार का आदेश है कि छुटे हुवे लाभर्थियों को चिन्हाकित एवं सूची तैयार कर शौचालय बिहीन पात्र लाभर्थियो का चयन कर खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत के द्वारा जांच कर प्रोत्साहन धनराशि की स्वीकृति कर हर परिवार की शौचालय युक्त करना है लेकिन अधिकारियों के द्वारा इस कार्य पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है अभी हर गांव में दर्जनों परिवार ऐसे हैं जिनके पास शौचालय नहीं है