
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सभी सीमा चौकियों के द्वारा दिनांक 12 जून से 26 जून के दौरान चलने वाले “नशा मुक्त भारत” सत्र के अंतर्गत अनिल कुमार यादव उपकमांडेंट के दिशा निर्देशन में लगातार भागो में भिन्न – भिन्न कार्यकर्मों के माध्यम से स्थानीय जनता को जागरूक किया जा रहा है । इस दौरान सीमा चौकी शिवपुरा के द्वारा बृहद जागरूकता रैली का आयोजन कर स्थानीय जनता को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया, जिसमे काफी जनता उत्सुकता के साथ सम्मिलित हुई । सीमा चौकी रुपैडिहा के द्वारा उप निरीक्षक भरत पाठक के नेतृत्व में भारत नेपाल सीमा पर संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे नेपाल एपीएफ के डी.एस.पी. डी. एस. धामी तथा स्थानीय पुलिस की उपस्थिति में नशा मुक्त भारत अभियान का सफलता पूर्वक आयोजन कर उपस्थित जनता को नशे की लत के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। 42वीं वाहिनी के प्रांगण में जागरूकता कार्यशाला के दौरान कमांडेंट गंगा सिंह उदावत के द्वारा बताया गया कि सैकड़ो लोग रोजाना नशे की लत के कारण अपनी जान गंवा रहे है। तथा युवाओं में नशे की लत हमारे समाज को खोखला कर रही हैं इस लिए हमारा कर्त्तव्य है की अपने समाज के लोगो को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करें तथा नशा मुक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दें |
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!