देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)24 सितम्बर, 2022..
जिले में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं और सात से 21 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का यह तीसरा चरण है। अभियान में आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में बुखार, खांसी, सांस, टीबी रोगियों और कुपोषित बच्चों की सूची बनाएगी। इसके साथ ही लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक भी करेंगी।
👉दस्तक अभियान में होगी रोगियों की तलाश
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. राजेश झा ने बताया कि अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग है। इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा, नगर विकास, पंचायती राज विभाग, नगरीय निकाय, पशुपालन, बाल विकास विभाग, दिव्यांगजन, कृषि, सिंचाई, सूचना और उद्यान विभाग सहयोग करेंगे। यह सभी विभाग संचारी रोगों की रोकथाम के लिए माइक्रोप्लान बनाकर काम करेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे। नगर विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा नगरीय क्षेत्रों में वातावरणीय तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के उपाय, शुद्ध पेय जल के प्रयोग, मच्छरों की रोकथाम के लिए जागरूकता पैदा की जाएगी। यह विभाग क्षेत्रों में फागिंग एवं हाई रिस्क क्षेत्रों में सघन वेक्टर नियन्त्रण एवं संवेदीकरण गतिविधियां सम्पादित करायेगा। पशुपालन विभाग सभी प्रकार के पशुओं के बाड़ों की साफ-सफाई, कचरा निस्तारण तथा मच्छररोधी जाली के प्रयोग के लिए पशुपालकों को जागरूक करेगा।
👉बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करेंगी आशा कार्यकर्ता
सीएमओ ने बताया कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को संचारी रोग एवं दिमागी बुखार के लिए प्रशिक्षण करायेगा। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के लिए सम्पादित सभी गतिविधियों में आंगनवाडी कार्यकत्री सहयोग प्रदान करेंगी। कृषि एवं सिंचाई विभाग द्वारा विभागीय पौधशाला में मच्छररोधी पौधों को उगाया जाएगा व इसके बीजों का वितरण भी किया जाएगा। शिक्षा विभाग संचारी रोग एवं दिमागी बुखार से बचाव से सम्बन्धित उपायों का प्रदर्शन स्कूल के प्रमुख स्थान पर करेगा। पोस्टर, वाद-विवाद, निबन्ध लेखन प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता अभियान चलायेगा तथा स्कूल प्रबन्धन समिति के सदस्यों से संचारी रोग एवं दिमागी बुखार से बचाव से सम्बन्धित उपायों पर चर्चा करायेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में बुखार रोगी, खांसी, सांस, टीबी रोगियों और कुपोषित बच्चों की सूची बनाएगी।
👉मच्छरों से बचाव के लिए जागरूक करेंगी आशा कार्यकर्ता
एसीएमओ वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता ऐसे स्थानों को चिह्नित कर सूची बनाएंगी, जहां मच्छरों के प्रजनन की संभावनाएं हैं। इस अभियान में आशा कार्यकर्ता मच्छरों से बचाव , घरों के आस पास सफाई, मच्छरदानी व शौचालयों के उपयोग के फायदे के बारे में बताएंगी। आशा अपने क्षेत्र में हर बीसवें घर में जागरूकता संबंधी स्टीकर चिपकाएंगी। साथ ही जिन घरों में संभावित रोगी है, उनके घरों के बाहर भी स्टीकर चिपकायेंगी।
👉ऐसा रहा पिछला अभियान
डीएसीपीएम राजेश गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण के विशेष संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा 6 .36 लाख घरों का भ्रमण किया गया। 3505 मातृ समूहों की बैठक की गई, 2899 स्वयं सहायता समूहों की बैठक की गई। उन्होंने बताया की अभियान के दौरान 508 बुखार के मरीज, सर्दी खांसी के 169 मरीज, टीबी के 230 मरीज और कुपोषण के 153 मरीजों सहित मलेरिया का एक मरीज मिला। सभी का इलाज कराया गया।
संवादाता देवरिया…
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव