July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मजदूर दिवस पर अधिकारों के प्रति जागरूकता अभियान

भलुअनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मजदूर दिवस पर आयोजित असंगठित क्षेत्र के कामगारों, मनरेगा मजदूरों के अधिकारों के प्रति जागरुकता अभियान को लेकर, मज़दूर अधिकार मंच ने ग्राम पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान अजय सिंह कुईयां द्वारा मनरेगा मजदूरों व मजदूरों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। मंच के संयोजक रामकिशोर चौहान ने कहा कि मनरेगा में न्यूनतम दैनिक मजदूरी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के प्रति कार्य दिवस किया जाय, और वार्षिक कार्य दिवस 100 दिन से बढ़ाकर 250दिन किया जाय। साथ ही ग्रामीण मजदूरों को पूरे साल की उपलब्धता की गारंटी मिले, एवं ठेके पर काम लेकर दस से बारह घंटे काम कराने के बढ़ते चलन पर अंकुश लगाई जाए। ग्राम प्रधान अजय सिंह ने कहा कि मनरेगा मजदूरों को उनके आय में वृद्धि हेतु एवं परिवार को सुचारू रूप से चलाने हेतु, मनरेगा मजदूरों को पूरे साल रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील, कमिश्नर, रामअवतार, शशि कपूर, बाबूराम, अरुण, सुभाष, देवशरण, बिट्टू, कन्हैया, दीपक कुमार, सुरेंद्र भारती, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत अध्यक्ष अजय सिंह ने सभी मनरेगा मजदूरों को उन्हें सम्मानित करते हुए, मिष्ठान वितरण किया गया।